Bhilwara News । शहर के शास्त्री नगर मे एक और आए पॉजिटिव रोगी की पत्नी, बेटा-बहू और पोते को चिकित्सा विभाग की टीम ने क्वारंटाइन कर दिया है ।
आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को यह जानकारी देते हुए बताया की शहर के शास्त्री नगर मे सेक्टर ई-29 मे रहने वाले बीएसएल( कपडे की बडी औधोगिक इकाई) के सेवानिवृत्त क्रामिक(62) यह 8 जून को मुबंई फे अपने बेटे-बहू के साथ आए थे उस समय तो इन सबके टेस्ट कराए जो नेगेटिव आए लेकिन इन वृद्ध(62) को दो दिन पहले सर्दी -जुखाम हुआ और जांच कराई जो पॉजिटिव आई है ।
डाॅ चावला ने बताया की इनके संपर्क में इनकी पत्नी को भी खांसी जुखाम है और लक्षण नजर आ लहे है थो बेटा-,बहू व पोते मे भी हल्के लक्षण है इसलिए सभी को क्वारंटाइन किया जाकर सैंपल लिए जाऐंगे ।