Bharatpur News/ राजेंद्र जती । भरतपुर में और मिले तीन पॉजिटिव केस गुरुवार रात तक चार जने कोरोना पॉजिटिव केस मिले है। भरतपुर के लिये राहत की खबर रही है कि बुधवार तक मिले थे 110 केस भरतपुर में इससे पहले रोजाना मिल रहे पॉजिटिव केसों ने भरतपुर की चिंता बढ़ा रखी थी।
भरतपुर में तेजी से फैलते कोरोना COVID-19 संक्रमण के बीच भरतपुर के जाने माने एक प्राइवेट हॉस्पिटल कृष्णा नगर में संचालित नामी हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर दंपती मिले है कोरोना पॉजिटिव जिनकी तबियत खराब होने पर जयपुर के दुर्लभ जी अस्पताल में भर्ती हुए थे। जहां कोरोना टेस्ट में मिले दोनों के सैम्पल पॉजिटिव मिले है।
शहर के सुपर मार्केट के सामने रहने बाले एक बुजुर्ग भर्ती हुए थे जयपुर के एसएमएस में जहाँ उनको कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है । डाक्टर दंपती को जयपुर के दुर्लभ जी हॉस्पिटल से शिफ्ट किया गया है महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है । भरतपुर जिले में 897 पर पहुचा कोरोना का आंकड़ा।