Jahazpur news (आज़ाद नेब) उपखंड अधिकारी के ड्राइवर कुलदीप शर्मा की हुई दर्दनाक मौत के आरोपी को आज पुलिस ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जिसने पुलिस ने मजिस्ट्रेट से 2 दिन का पीसी रिमांड मांगा। मजिस्ट्रेट ने आरोपी को 2 दिन के पीसी रिमांड पर भेजा है।
थाना अधिकारी हरीश सांखला ने बताया कि एचडी में ड्राइवर की मौत के आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय से 2 दिन का पीसी रिमांड मांगा गया था न्यायालय ने 2 दिन का पीस रिमांड दिया है। आरोपी से बजरी कहां से लेकर आया उस दिन घटनाक्रम कैसे हुआ यह जानकारी ली जाएगी।
गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व बजरी से भरे ट्रैक्टर का पीछा करते हुए उपखंड अधिकारी के ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई थी।