Uniara /पलाई माजिद मोहम्मद । पलाई क्षेत्र में टिड्डी दलों के प्रवेश करने से कृषि विभाग के अधिकारियों- किसानों की नींद उड़ गई। वही किसानों एवं अधिकारियों में हड़कंप मच गया। क्षेत्र में टिड्डी दल के प्रवेश करने की सूचना पर कृषि पर्यवेक्षक थैलेंद्र सिंह, बोसरियां कृषि पर्यवेक्षक भंवर लाल चौधरी, बोसरियां पटवारी दीपा मीणा, पलाई पटवारी नरेंद्र वर्मा,कचरावता पटवारी नवरत्न सैनी, कचरावता सरपंच दिलीप सिंह बन्ना मौके पर पहुंचे।
टिड्डी दलों ने हवा के रुख के साथ हुकमपुरा, पलाई, लक्ष्मीपुरा, देवरी, कचरावता, समरावता, रायपुरा,धानागावं होते हुए बूंदी जिले में प्रवेश कर गया। टिड्डियां पलाई, देवरी, कचरावता,समरावता, रायपुरा,धानागावं में बैठी जहां पर ग्रामीणों ने थाली, पीपे बजाकर इनको उड़ाया ।
कृषि पर्यवेक्षक शैलेंद्र सिंह, भंवर लाल चौधरी, पटवारी दीपा मीणा ,नरेंद्र वर्मा ,नवरत्न सैनी,कचरावता सरपंच दिलीप सिंह बन्ना ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए टिड्डियों से सचेत रहने के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया तथा कहा कि इनको पीपे,थाली, धुआं,लाइट से इनको भगाये ताकि इनका प्रजनन ना हो सके। टिड्डियों से भविष्य में होने वाले इनके नुकसान से समय रहते हुए बचाव जा सके।