Shahpura News। आमजन,नेतागण अपनी मांगो को मनविने समस्याओ के निराकरण के लिए धरना प्रदर्शन, खून निकाल जैसे कार्यक्रम करते है लेकिन ढोल बजाकर ( मुनादी) की तरह समस्या लेकर जाने का एक अलग अनोखा तरीका देखने को मिला जिले के शाहपुरा नगर मे ।
शाहपुरा पूर्व पार्षद स्वराज सिंह शेखावत की अगुवाई में वार्ड नंबर 5 के बाशिंदे ढोल बजाते हुए नगर पालिका कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा।पूर्व पार्षद स्वराज सिंह ने बताया कि पालिका बोर्ड की उपेक्षा के चलते विगत 1 वर्ष से कन्या पाठशाला विद्यालय,तेहनाल गेट,दमामी मोहल्ले, लखारो की गली में नाली क्रॉस टूटे पड़े हैं तथा सड़कों में बड़े-बड़े खड्डे पड़े हुए हैं जिसकी वजह से ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ती है।
अगले माह से बारिश का मौसम शुरू हो जाएगा और नगरपालिका के आगामी चुनाव भी है जिसकी वजह से टेंडर में देरी होना स्वभाविक है।ग्रामीणों ने बताया कि पालिका बोर्ड द्वारा जानबूझकर वार्ड की उपेक्षा की गई जब कस्बे में सब वार्डो में सड़के,नाली क्रॉस नाली करो तेवर का कार्य हुआ तब जानबूझकर इस क्षेत्र को छोड़ा गया वह पूर्व में जो कार्य हुए ।
उनकी गुणवत्ता भी घटिया होने की वजह से जल्दी ही क्षतिग्रस्त हो गए 1 वर्ष पूर्व इसको लेकर टेंडर हुआ था जो कि बाद में निरस्त हो गया जिसके बाद पालिका बोर्ड द्वारा मोहल्ले की सुध नहीं ली गई।
जिसके विरोध में वार्ड वासियों ने पालिका कार्यालय के बाहर वार्ड से लेकर पालिका कार्यालय तक ढोल बजाते हुए पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर सड़कों के तुरंत मरम्मत की मांग की इस दौरान नरेंद्र सिंह,दिनेश धोबी,दिनेश सोनी, मनोहर यादव,नाथूलाल छिपा सहित कई जने मौजूद थे।