Bhilwara News । भीलवाड़ा जिले के महात्मा गाँधी अस्पताल में उपचाररत एक महिला की देर रात मौत हो गई है । उसका सैंपल ले लिया है लेकिन उक्त महिला की मौत एचआईवी से हुई है ।
पीएमओ डाॅ अरूण गौड ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट कॉम को बातचीत मे बताया की दरोगा जाति की उक्त महिला(25) कोटडी तहसील के गाडरी खेडा गांव की थी और उसे एचआईवी पॉजिटिव तथा निमोनिया था जिसका उपचार चल रहा था और उपचार के दौरान ही देर रात को उसकी मौत हो गई है ।
लेकिन एतिहात के तौर पर मृतक महिला का कोरोना जांच के लिए सैंपल ले दिया है और रिपोर्ट आने तक शव अस्पताल मे ही है रिपोर्ट के बाद ही निर्णय होगा ।