Bharatpur News / राजेन्द्र जती । आयुर्वेद विभाग की ओर से एक अच्छी पहल शुरू की है जिसमे जिला मुख्यालय पर कार्यरत सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए काढा एवं गर्मी से बचाव हेतु , अमृत धारा वटी के वितरण हेतु टीमों को आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ निरंजन सिंह , सहायक निदेशक डॉ संजीव तिवाड़ी , रसायन शाला प्रबंध डॉ सुशील पाराशर जी एवं टीम प्रभारी डॉ चन्द्र प्रकाश दीक्षित द्वारा हरी झंडी दिखाकर आयुर्वेद रसायन शाला से रवाना किया ।
इस अवसर पर टीम सदस्य के सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।