Chittorgarh News/लोकेश शर्मा । पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रहे अपना संस्थान में विलुप्त हो रही गोरैया के लिए पक्षी आवास तथा भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए परिण्डे उप कारागृह में बांधे।
यह जानकारी देते हुए अपना संस्थान के सुनील अग्रवाल ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए तथा बारिश की सीजन को देखते हुए लोक दोहोरी चिड़िया गौरैया के लिए पक्षी आवास तथा परिंदे रविवार को उप कारागार में बांधे गए जिससे कि पक्षियों को जल एवं आवास की व्यवस्था उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक डुले सिंह, अपना संस्थान के प्रांत संयोजक धर्मपाल गोयल, बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मुकेश नाहटा, राष्ट्रीय शिक्षक संघ के संपर्क प्रमुख भूपेंद्र आचार्य, पद्मावती सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रह्लाद प्रजापत, अपना संस्थान के जिला संयोजक भेरू लाल भोई, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक अहिर, जेल प्रहरीय मौजूद थे।
स्थानीय जेल अधीक्षक डुले सिंह को गोयल ने सघन वन तथा रसोई की बगिया के बारे में जानकारी दी तथा उनसे आग्रह किया कि इस प्रकार के प्रयोग जैल में भी करे।