Bharatpur News/ राजेन्द्र जती । भरतपुर में कोरोना वायरस को लेकर भरतपुर हॉटस्पॉट बनता जा रहा है भरतपुर में कोरोना का कहर जारी है आज दोपहर को मेडिकल विभाग की आई पहली सूची में भरतपुर में 30 कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं इन कोरोना पॉजिटिव की संख्या भरतपुर जिले में बढ़कर 639 पर पहुंच गई है। 12 दिनों में पॉजिटिव के आंकड़ों में बढोत्तरी हुई है। भरतपुर जिले में बढ़ रहे कोरोना वायरस के आंकड़ों को लेकर हालात चिंताजनक बने हुए हैं ।
भरतपुर नगर निगम क्षेत्र में महा कर्फ्यू लगा हुआ है लेकिन आज भरतपुर शहर के बाजार खुलने के बाद बाजार में लोगों की भीड़ भी बढ़ी है। पिछले 5 दिन से कर्फ्यू की वजह से शहर के बाजार बंद थे ।भरतपुर शहर में सब्जी विक्रेताओं की वजह से पहले कोराना समूह के फेल गया जिससे पॉजिटिव केसो को देखते हुए सब्जियों के लिए प्रशासन ने शहर की कई सब्जी मंडियों को बंद करने के आदेश दिए है। व ढकेलो से सब्जी बेचने व शर्त भी लगाई है।
बाजार में लोगो से मास्क पहनने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने एडवाइजरी की पालना करने के निर्देश दिए हैं इनकी पालना नहीं करने वाले दुकानदार और आम लोगों के खिलाफ भी प्रशासन पुलिस और नगर निगम की ओर से कार्यवाही की जाएगी।
भरतपुर में कोरोना विस्फोट का कहर जारी है आज भरतपुर शहर में मिले 30 पॉजिटिव केस में से 2 दर्जन से अधिक केस भरतपुर शहर के हैं जिनमें मथुरा गेट बी नारायण गेट रंजीत नगर मुखर्जी नगर स्वर्ण जयंती नगर जयंती नगर सहित अनेक मोहल्लों के लोग पॉजिटिव आए हैं। पॉजिटिव केसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लोगों में भय बढ़ने लगा है वहीं सरकार एवं जिला प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ रही है। इनकी रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से समय रहते कदम उठा लिए जाएं तो अभी इन पर अंकुश लग सकता है ।
भरतपुर में हालात पर काबू पाने के लिए सरकार को और कड़े उपाय करने की जरूरत है। आगामी समय मे मंदिर होटल व बसों का संचालन होगा तो हालात कैसे रह सकते है इस ओर भी सरकार व प्रशासन को एतिहत्यात कदम उठाने चाहिए जिससे कोरोना के बढ़ते मामलों व सक्रमण को रोका जा सके।