Bhilwara news । कोरोना वायरस का शहर और जिले मे ताडंव बरकरार है । आज फिर जिले के गंगापुर मे दो बच्चो व एक महिला सहित कुल अब तक 4 पोजिटिव रोगी आए है । आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट कॉम को बातचीत मे यह जानकारीदेते हुए बताया की गंगापुर के अमित बोलिया स्कूल के समीप रहने वाली एक महिला पहुंना मे अपनी बहन से मिलकर आई थी।
वह बहन पोजिटिव निकली इनका यहां सैंपल कराया तो यह भी उनके संपर्क में आने पोजिटिव आ गई इसी तरह इसी मौहल्ले मे इसी घर से दो बच्चे भी संपर्क में आने से पोजिटिव हो गए है ।
एक यवक सवेरे माण्डल के भदाली खेडा का है जो यह भी कोरोना पोजिटिव रोगी के संपर्क में आया था और इसका सैंपल लिया तो यह भी पोजिटिव आ गया । इस तरह भीलवाड़ा मे कोरोना पोजिटिव रोगियो की संख्या बढकर 170 पहुंच गई है इनमे से 117 ठीक होकर घर लौट चुकै है ।।