Bhilwara News। बावरी समाज सेवा समिति भीलवाड़ा की ओर से 14 जून को रक्तदान दिवस के उपलक्ष पर बावरी समाज का द्वितीय महा रक्तदान शिविर 9:00 बजे से 2:00बजे तक महात्मा गांधी अस्पताल में रखा गया है इसके लिए बावरी समाज सेवा समिति के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।
और समाज के प्रति देश की भावनाओं को लेकर समाज की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही वही यह भी जागरूकता फैला रहे हैं कि हमें अपने घर में रहकर भी अपनी सुरक्षा महत्वपूर्ण रूप से रखनी है एवं केंद्र सरकार राज्य सरकार व जिला प्रशासन का समाज की ओर से महत्वपूर्ण सहयोग देना है और सेनीटाइजर से एवं साबुन से समय-समय पर हमें हाथ धोकर रखना चाहिए एवं माक्स पहनना चाहिए समाज के लोगों ने घर-घर जाकर यह बात कही।
बावरी समाज मीडिया प्रभारी पवन बावरी ने बताया बावरी समाज के लोगों वह समाज की महिलाओं के साथ-साथ भीलवाड़ा शहर के नौजवान एवं बालकों में भी जागरूकता आई है ।
रक्तदान के लिए बालक भी कर रहे हैं घर घर जाकर रक्तदान के लिए प्रेरित रक्तदान में कई सामाजिक संगठन भी महत्वपूर्ण रूप से योगदान देंगे । समाज के नरसिंह बावरी रोशन मोहन अध्यक्ष कंवरलाल बावरी का का महत्वपूर्ण सहयोग रहा