Bhilwara news । भीलवाड़ा शहर और जिले मे कोरोना पॉजिटिव रोगियो के आने का सिलसिला जारी है आज अभी एक और पॉजिटिव रोगी निकला इससे पूर्व सवेरे भी एक आया था ।
आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट कॉम को बातचीत मे बताया की।यह रोगी शहर के गांधी नगर इलाके की महिला है जो 4 जून को रतलाम से अपनी बहन व तीन बच्चों के साथ आई थी। जिसका सैंपल लिया जो आज पोजिटिव आई है । और यह होम क्वारंटाइन थी ।