Jahazpur news (आज़ाद नेब) पंडेर थाना क्षेत्र की बिहाड़ा पंचायत के जीरा गांव निवासी एक लापता महिला की लाश आज कुएं में तैरती मिली।
पंडेर थाने के एएसआई गोपाल लाल शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के बिहाड़ा पंचायत के जीरा गांव निवासी एक महिला रशाली देवी पत्नी प्रभु लाल रेगर उम्र 45 वर्ष जो कि मानसिक रोगी थी वह 2 जून को अपने घर से निकली थी तो वापस नहीं लौटी परिवार वालों ने 3 जून को पंडेर थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
आज महिला क्षेत्र के रास्ते पर बंसी लाल मीणा के कुएं में उसकी लाश तैरती मिली जिसकी सूचना पंडेर पुलिस को दी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया साथ ही पंडेर चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।