भीलवाड़ा। शहर सहित जिले मे जिस तरह से कोरोना वायरस ने ताडंव मचा रखा है और लगातार पोजिटिव रोगियों की संख्या बढ रही है उसी तरह यहा के चिकित्सक और उनकी पूरी टीम कोरोना को हराने मे जुटी हुई है ।
चिकित्सका विभाग की टीम की मेहनत रंग ला रही है और यहा कोरोनो पोजिटिव रोगियो के ठीक होने की दर 60 प्रतिशत है। यहां अब तक 77 दिन मे 101 पोजिटिव रोगी ठीक होकर घर लौटे है । महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ डाॅ अरूण गौड ने बताया की आज 5 और पोजिटिव ने कोरोना का मात देकर ठीक होकर घर लौटे है । डाॅ राजन नंदा प्राचार्य मेडिकल कालेज भीलवाड़ा ने बताया की यह सभी अब 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहेंगे ।
भीलवाड़ा की अब स्थिति
कोरोना पोजिटिव रोगी कुल -155
मौत – 4
अजमेर भर्ती-1
ठीक होकर आज तक घर लौटे -101
अब पोजिटिव रोगी बचे-49