- सभापति ने बैठक में पहुंच कर कहा लोकतंत्र का मखौल उड़ाया जा रहा है
- कांग्रेस के दो पार्षदों के पहुंचने से अविश्वास प्रस्ताव पास होने की संभावना बढ़ी
Bhilwara News / Dainik reporter (मूलचन्द पेसवानी) –भीलवाड़ा नगर परिषद की सभापति ललिता समदानी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक में प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान ही अचानक सभापति ललिता समदानी वहां पहुंची। अपने खिलाफ लगाये गये तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए सभापति समदानी ने कहा कि आज लोकतंत्र का मखौल उड़ाया जा रहा है।
आज की बैठक के दौरान निर्दलीय पार्षद राजेश शर्मा के परिजनों के साथ अभ्रदता की गई है। हालांकि बैठक में मौजूद पार्षद ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया। सभापति ने कहा कि उन पर नियम विरूद्व कार्य कराने का दबाव बनाया गया था, उसके द्वारा ऐसा न करने के कारण उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश कर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। जनता की सेवा करने के उदेश्य से वो राजनीति में आकर सभापति निर्वाचित हुई थी, सभापति बनने के बाद भीलवाड़ा में विकास की कई सौगात दी है।
इस बीच एक ओर कांग्रेस ने व्हिप जारी कर मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लेने के लिए पार्षदों को पाबंद किया, वहीं दोपहर एक बजकर 5 मिनट पर भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड और भाजपा नेता राकेश पाठक लैबर कॉलोनी की पार्षद अनिता कंवर और पार्षद मीनू विश्नोई को लेकर नगर परिषद सभागार पहुंचे। इसके चलते यह संभावना बढ़ गई है कि अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाएगा।