Jaipur News / Dainik reporter : प्रदेश में निकाय चुनावों (Municipal election) के परिणाम से पहले ही सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP)अपनी पार्टी का बोर्ड और निकाय प्रमुख बनाने के लिए बाड़ेबंदी में जुट गई है। चूंकि मतगणना 19 को होगी लेकिन निकाय प्रमुख के चुनाव में 7 दिन का अंतराल रखा गया है, ऐसे में दोनों ही पार्टी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है।
लिहाजा पार्टी प्रत्याशियों के साथ साथ जिताऊ निर्दलीय दावेदारों को भी बाड़ेबंदी में रखा गया है। भिवाड़ी नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए तिजारा विधायक संदीप यादव ने खुद रणनीति बनाते हुए बाड़ेबंदी की है।
टोंक में डिप्टी सीएम (Deputy CM ) का निर्वाचन क्षेत्र है और पिछली बार भाजपा ने सेंधमारी कर ली थी, ऐसे में कांग्रेेस ने अज्ञात स्थान पर पार्षद प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी की है, वहीं सांसद सुखवीर जौनापुरिया ने हर हाल में भाजपा का बोर्ड व सभापति बनाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है।
अलवर जिले निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनो ही पार्टी कोई रिस्क लेने के मूड़ में नहीं है। इसलिए परिणाम से पहले ही जीतने की उम्मीद वाले निर्दलीय ओर अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों की बाडेबंदी शुरू कर दी है।
अलवर नगर परिषद में संभावित जीतने वाले प्रत्याशियों की आवाजाही पर निगरानी बढ़ा दी है। बरहाल अलवर कांगे्रस में सभापति पद का कोई बड़ा उम्मीदवार नहीं होने के चलते निगरानी के साथ आगामी रणनीति बड़े नेताओं के निर्देश पर करेंगे।
वहीं भाजपा ने प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार कर गुणाभाग लगा लिया है। बीजेपी के बड़े नेता अपने संभावित जिताऊ उम्मीदवार व निर्दलीय उम्मीदवारों को सोमवार को बाडेबंदी करने पर विचार कर रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी ने भिवाड़ी में नगरपरिषद चुनाव में प्रत्याशियों को बाडेबंदी कर अलवर के एक रिसोर्ट में ठहराया गया है। इसके अलावा दो अन्य जगह पर बाडेबंदी की गई है। कांग्रेस पार्टी के द्वारा निर्दलीय और अन्य पार्टियों के संभावित विजेता प्रत्याशियों से संपर्क कर उन्हें भी बाडाबंदी में शामिल किया जा रहा है।
जिससे जरूरत पडऩे पर कांग्रेस को बोर्ड बनाने में आसानी हो सके। कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए तिजारा के विधायक संदीप यादव के नेतृत्व में भिवाड़ी में कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए बाडेबंदी देर रात ही शुरू कर दी थी । भिवाडी से देर रात पार्षद प्रत्याशियों ओर महिला प्रत्याशियों को परिवार और बच्चों सहित बाड़ेबंदी में लाया गया है। सुबह तक 40 से अधिक पार्षद प्रत्याशी को अलवर के एक रिसोर्ट में ठहराया गया है जबकि करीब 20 अन्य संभावित ओं को दूसरी जगह पर ठहराया गया है।
तिजारा विधायक संदीप यादव ने पिछले 10 साल में भिवाड़ी में हुए भ्रष्टाचार और भाजपा के शासन में जनता के काम अटकने के कारण कांग्रेस का बोर्ड बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में मतदान हुआ है इसकी वजह से कांग्रेस इस बार भिवाड़ी में बनाएगी।
चूरू में शहर की सरकार बनाने के लिए कांग्रेस-भाजपा बाड़ेबंदी की कवायद में जुट गई है। हालांकि हार-जीत का फैसला 19 नवंबर को मतगणना के बाद होगी। मगर दोनों ही राजनीतिक दल सत्ता की दौड़ में जितने की उम्मीद रखने वाले निर्दलीयों को भी साथ में लेने की गणित बिठा रहे है।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा अपने प्रत्याशियों को सालासर या निकटवर्ती रामगढ़ में किसी अज्ञात जगह ले जाने की तैयारी में है। वहीं कांग्रेस किसी फार्महाउस में रखने की कवायद में जुटी है। शनिवार शाम को मतदान के बाद लगभग सभी प्रत्याशियों के पास उनके आला कमान के फोन पहुंच गए।