Bhilwara News / Dainik reporter (मूलचन्द पेसवानी ): जिले के शाहपुरा पिछले 3 सालों से संचालित शौर्ये डिफैंस अकैडमी (Shaurye Defense Academy ) के 09 विद्यार्थियों का देश की सबसे बड़ी आर्मी इंडियन आर्मी (Indian army) में बुधवार को आए परिणाम मैं शाहपुरा क्षेत्र के एक साथ नो युवाओं का भारतीय सेना में चयन हुआ
जिसको देखते हुए एकेडमी के संचालक मुकेश तांबी व सभी चयनित विद्यार्थियों का आज नागरिक सम्मान किया गया स्थानीय महलों के चौक मैं सभी विद्यार्थियों का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया नगर में जुलूस के रूप में सभी विद्यार्थियों का पूरे नगर वासियों ने जगह-जगह माला पहनाकर स्वागत किया
देश की सेवा के लिए चयन हुए विद्यार्थियों को पूरी निष्ठा के साथ देश की सेवा करने के लिए बताया इस मौके पर शाहपुरा के सभी युवाओं ने भी चयनित विद्यार्थियों का माला पहनाकर स्वागत किया और देश के लिए हरदम पूर्ण निष्ठा से काम करने के लिए बताया चयनित विद्यार्थियों में सुरेंद्र जाट सुरेश गुर्जर नारायण जाट दीपक खटीक कालू वैष्णव नारायण लाल आजाद खटीक देवेंद्र जाट महावीर जाट आदि का चयन हुआ