Bhilwara News / Dainik reporter : जिले के शाहपुरा कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima )एवं गुरू नानकदेव महाराज(Guru Nanak Dev Maharaj)
के 550 वें प्रकाश पर्व (prakash parv550th) के मौके पर मंगलवार को सिंधी समाज झूलेलाल महिला मंडल (Sindhi Samaj Jhulelal Mahila Mandal) के
तत्वावधान में शहर में प्रभातफैरी (prbhat phari) का आयोजन किया गया। बाद में श्री झुलेलाल मंदिर में खीर प्रसाद का भोग लगाया गया। झूलेलाल महिला मंडल की
अध्यक्ष पूनम आसवानी की अगुवाई में मंदिर से प्रारंभ हुई प्रभात फैरी रावला घाटा, एजेंसी मोहल्ला, फुलियागेट, बालाजी की छतरी, सदर बाजार, चारभुजा नाथ मंदिर,
कुंडगेट होते हुए पुनः दिलकुशाल बाग स्थित झुलेलाल मंदिर में संपन्न हुई। प्रभात फैरी में आयोलाल झुलेलाल के जयघोष के साथ गुरूनानकदेव का जयघोष करते हुए महिला
पुरूष चल रहे थे। महिलाओं ने झुलेलाल के ध्वज भी हाथ में लिए हुए थे। झुलेलाल मंदिर में बाद में सभी ने भगवान झुलेलाल की आरती वंदना कर खीर प्रसाद का भोग
लगाया। यहां पर भी भजन कीर्तन का रंग जमाया गया तथा महिलाओं ने नृत्यों की प्रस्तुति दी। इस दौरान महिला मंडल की शिल्पा सामतानी, वर्षा मतलानी, रविना
केवलानी, कविता वासवानी, गीत पेसवानी, पिंकी, दीपिका, दिव्या, मीना, ज्योति, प्रिया, ज्योति, लता, भारती, लाजवंती, ज्योति, कोमल, दीक्षा के अलावा पूर्व पार्षद
मोहन लाल लखपतानी, चेतन चंचलानी, नवीन पेसवानी, जितेंद्र मतलानी, राजू सामतानी, रविकुमार, रमेश पेसवानी, नरेश कुमार आदि थे।