Bhilwara News / Dainik reporter (मूलचन्द पेसवानी) : जिले के शाहपुरा में मंगलवार को श्री गुरू नानक देव जी महाराज (Shri Guru Nanak Dev Ji Maharaj) का 550 वां प्रकाश पर्व गुरूद्वारा साहिब (550th light festival
Gurudwara sahib)में हर्षोल्लास से मनाया गया। आज प्रातः से ही गुरूद्वारा साहिब में सेवा प्रांरभ कर गुरूद्वारा साहिब (Gurudwara sahib) को सजाया गया।
सिम्मी रणजीत कौर व सरदारगुरूबिन्द्र सिंह भसीन की अगुवाई में प्रकाश पर्व पर आज प्रातः श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में कीर्तन दीवान सजाया गया। श्री आसा की वार के संपूर्ण कीर्तन किये गये। यहां दिन में गुरूबाणी कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया
गया। दोपहर में कीर्तन दीवान की समाप्ति के उपरान्त सामूहिक अरदास की गई एवं गुरू का लंगर अटूट का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिन भर गुरूद्वारा में सिंधी
समाज के महिला पुरूष ने पहुंच कर ग्रुरूग्रंथ साहिब के यहां मत्था टेककर अरदास की।