Bhilwara News / Dainik reporter ( मूलचन्द पेसवानी): श्री गुरू नानक देव जी महाराज (Shri Guru Nanak Dev Ji Maharaj) का 550 वां प्रकाश पर्व (550th prakash parv)मंगलवार 12 नवंबर को गुरूद्वारा साहिब, सिन्धुनगर में हर्षोल्लास से मनाया जायेगा।
गुरूद्वारा अध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह सोनी ने बताया कि गुरू पर्व की तैयारियां की जा चुकी है। आज प्रातः से ही गुरूद्वारा साहिब में सेवा चल रही है।
गुरूद्वारा साहिब में खुले पाण्डाल सजाए गए है। आकर्षक लाईटिंग से सजावट की गई है, कल जो लंगर प्रसाद वितरित होगा, उसके लिए आज सब्जी, दाल आदि की सफाई की सेवा की गई, जिसमें महिलाओं एवं पुरूष के साथ बच्चे भी शामिल हुए।
सचिव ऋषिपाल सिंह ने बताया कि प्रकाश पर्व पर प्रातः 5 बजे श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में कीर्तन दीवान सजेगा। श्री आसा की वार के संपूर्ण कीर्तन होगें।
ज्ञानी हरमीत सिंह एवं ज्ञानी सुखबीर सिंह कीर्तन करेगें। इस अवसर पर उदयपुर से आई बीबी जसवीर कौर भी गुरूबाणी कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेगी।
म्ंगलवार को प्रातः 9 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब की समाप्ति के उपरान्त अल्पाहार का प्रसाद वितरित होगा।
दोपहर 1.30 बजे कीर्तन दीवान की समाप्ति के उपरान्त सामूहिक अरदास होगी एवं गुरू का लंगर अटूट वितरित होगा।
कमेटी के गुरप्रीत सिंह ने बताया कि रात को विशेष कीर्तन दीवान 8 बजे से 10 बजे तक होगंे। जिसमें नौजवान बच्चे कीर्तन करेगें एवं खालसा सेवा संस्थान द्वारा सेवा की जाएगी।
प्रबन्धन कमेटी ने सभी श्रद्धालुआंे से इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने की विनती की है।