Bhilwara News / Dainik reporter ( मूलचन्द पेसवानी): जिले के कोटड़ी (Kotdi) में चित्तौडगढ़ जिले से अपने रिश्तेदार के यहां आई एक किशोरी की सोमवार को तालाब (pond) में डूबने से मौत हो गई। पुलिस (Police) ने शव को तालाब से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।
कोटड़ी थाने के दीवान सतपाल ने बताया कि चित्तौडगढ़ जिले के निंकुंभ थाने के पिंड गांव के फारुख मेवाती की 16 साल की बेटी शानू एक दिन पहले ही अपने मौसा के यहां कोटड़ी आई थी।
शानू आज दोपहर नहाने के लिए कोटड़ी तालाब गई। जहां नहाने के दौरान डूबने से शानू की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये।
पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से निकलवा कर कोटड़ी अस्पताल पहुंचाया,
जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।