Jaipur News / dainik reporter : सवाई मानसिंह चिकित्सालय (SMS) में भर्ती विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी (Dr. CP Joshi) से बुधवार को उपमुख्य मंत्री सचिन पायलट ( Deputy Chief Minister Sachin Pilot ), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Medical and Health Minister Dr. Raghu Sharma), पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह, महेश जोशी, वैभव गहलोत सहित कई नेता मिलने पहुंचे।
डिप्टी सीएम पायलट ने सीपी जोशी का उपचार कर रहे चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान एसएमएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी एवं अधीक्षक डॉ. डीएस मीणा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
बता दें कि गत 19 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी का ऑपरेशन हुआ था। बुधवार को उनसे मिलने पहुंचे चिकित्सा मंत्री ने प्रथम तल पर प्रस्तावित 50 बैड की आईसीयू का भी जायजा लिया।