Jaipur News / dainik reporters : राज्यसभा सांसद किरोडीलाल मीणा (Rajya Sabha MP Kirodilal Meena )के रामगढ बांध (Ramgarh Dam ) बचाने को लेकर किए जा रहे आंदोलन (protest ) के तहत आयोजित कार्यक्रम में मंच पर माइक से संवाद करना दो आरएएस अधिकारियों (Two ras officers) को भारी पड गया है।
जयपुर जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव (Jaipur District Collector Jagroop Singh Yadav ) ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए दोनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस (Notice) जारी कर सात दिनों में जवाब देने के लिए कहा है।
जयपुर जिला कलक्टर((Jaipur District Collector ) ने जमवारामगढ़ के उपखण्ड अधिकारी विश्वामित्र मीणा एवं जेडीए उपायुक्त लोकेश गौतम (Subdivision officer Vishwamitra Meena and JDA Deputy Commissioner Lokesh Gautam ) को सोमवार को जमवारामगढ़ मेंं रामगढ़ बांध में चम्बल व यमुना नदी का पानी लाने तथा बहाव क्षेत्र में बने प्रभावी लोगों के तथाकथित अतिक्रमण हटाने के लिए किए जा रहे
आन्दोलन में मंच के माध्यम से संवाद करने एवं राजनेताओं के प्रश्नों पर टिप्पणी किए जाने को गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिला कलक्टर ने इस आंदोलन को राजनैतिक प्रकृति का माना है।
नोटिस में बताया गया है कि आन्दोलन का नेतृत्व राज्यसभा के सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने किया। इसमें कई सांसद व विधायक उपस्थित रहे। उपखण्ड अधिकारी मीणा एवं उपायुक्त जेडीए गौतम को डॉ. किरोड़ी मीणा द्वारा मंच पर बुलाए जाने पर दोनों अधिकारियों ने उनके पूछे गए प्रश्नों का मंच पर उपस्थित होकर माइक के जरिए जवाब दिया एवं संवाद किया।
दोनों अधिकारियों को आन्दोलनकर्ता से ज्ञापन ही प्राप्त करना था। अधिकारियों का यह कृत्य राजस्थान सेवा नियमों के विपरीत एवं अनुशासनहीनता का परिचायक है। अत: इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिवस में अपना जवाब स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है।