जयपुर
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जयपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन ने पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ योग किया। पार्टी की ओर से शहर के रामनिवास बाग में योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अलावा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, विधायक अशोक लोहाटी सहित भाजपा के कई नेताओं ने योगासन किए। योग शिविर में आधा दर्जन से अधिक समाजिक संस्थाओं ने भी हिस्सा लिया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वीडियो संदेश के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। सुबह 7 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में करीब आधे घंटे तक योग की विभिन्न क्रियाए की गई तथा उसके बाद प्राणायाम किया गया। इसके बाद कार्यक्रम समाप्त होने से पहले प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने शिविर में आए सभी लोगों को योग करने का संकल्प भी दिलाया।
भाजपा मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि योग शिविर में हिन्दु स्पिरिचुअल एण्ड सर्विस फाउण्डेशन राजस्थान, योग एवं थैरेपी सेन्टर, शिवाज योग संस्थान, अनन्य योग केन्द्र, संधान योग एवं थैरेपी सेन्टर, योगपीस, युनिवर्स योगा, पतंजलि महिला संगठन, अखिल भारतीय योग महासंघ, गुरूकुल योग संस्थान, एसओएस बालग्राम, योगस्थली, पूनम ममताजी, जगद्गुरू संस्कृत महाविद्यालय, विवेकानन्द योग संस्थान, जयश्री योग संस्थान, रॉयल योगा मेडीटेशन, रोटरी क्लब, आईएमसीटी फाउण्डेशन, गायत्री परिवार, ब्रह्मकुमारी, गायत्री शक्तिपीठ सहित अनेक संस्थाओं ने भाग लिया।
योग कार्यक्रम के बाद लोगों में योग की विभिन्न मुद्राओं में सेल्फी लेनेे की होड मच गई। इस दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को भी लोगों ने घेर लिया तथा उनके चारों ओर लोगों का जमावडा हो गया। लोगों ने पूर्व सीएम के साथ भी जमकर सेल्फी ली।