जयपुर
फिरोज़ उस्मानी
चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली करारी शिकस्त के बाद इस्तीफा देने वालों का सिलसिला जारी है।हार के बाद ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी में अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा इस्तीफे की पेशकश करने के बाद से ही इस्तीफे देने का सिलसिला जारी है।
इसी क्रम में आज राजस्थान के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया। सूत्ररो के अनुसार बताया जा रहा है कि उन्होंने जयपुर ग्रामीण में आने वाली खुद की विधानसभा झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उनके बूथ समेत पूरी विधानसभा में हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है।
इसके साथ ही यह भी सामने आ रहा है कि लालचंद कटारिया ने है राजनीति से ही सन्यास ले लिया है। उन्होंने आगे कोई भी चुनाव नहीं लड़ने का भी ऐलान किया है।
सचिन पायलट पर अधिक दबाव
इस इस्तीफे का सचिन पायलट पर अधिक राजनीतिक दबाव पड़ेगा। वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी है और उपमुख्यमंत्री भी है। हार के बाद कटारिया के इस्तीफे से उन पर नैतिक और राजनीतिक दबाव ज्यादा होगा।