जयपुर
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की 9 जनवरी को जयपुर के विद्याधर नगर में होने वाली किसान रैली की तैयारियों में पूरा संगठन जुट गया है। इस कार्यक्रम में भीड लाने के लिए सभी मंत्रियों को निर्देशित किया गया है। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बैठक हुई। इसमें सभी प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए गए कि वह अपने अपने क्षेत्र में पहुंचकर राहुल गांधी के दौरे को लेकर तैयारिया शुरू कर दें। मंत्रियों से कहा गया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में किसानों को जयपुर लाने का बंदोबस्त करें। यह भी तय किया जाए कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अलावा विधायक सहित अन्य पदाधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र से अच्छी खासी तादात में किसानों को जयपुर लाने को कहा गया है।
बता दें कि विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने वाली कांग्रेस राहुल गांधी की किसान रैली से लोकसभा चुनाव की तैयारियों आगाज करेगी। कांग्रेस का दावा है कि वह लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 25 सीटों को फतेह करेगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी अविनाश पांडे और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की मौजूदगी में हुई बैठक में राहुल के दौरे की तैयारियों पर रूपरेखा तैयार की गई। इसमें सरकार के मंत्रियों के अलावा विधायक, कांग्रेस पदाधिकारी और विधानसभा चुनाव लड़े प्रत्याशी भी शामिल थे। बैठक में कांग्रेस नेताओं ने आह्वान किया कि किसान रैली को ऐतिहासिक बनाया जाएगा।
बैठक खत्म होने के बाद प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि कांग्रेस इस रैली के माध्यम से अपने लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आगाज करेगी। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अपने वादे के अनुसार किसानों का कर्ज माफ कर दिया, अब 9 जनवरी को रैली के माध्यम से राहुल गांधी का शुक्रिया अदा किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि राज्य की जनता भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुकी थी और अब कांग्रेस सरकार जनता को राहत देगी।