जयपुर। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों की एक लिस्ट बुधवार शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस लिस्ट में 109 उम्मीदवारों के नाम हैं। पांच पेज की इस लिस्ट पर कांग्रेस के जनरल सेक्रेट्री मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर भी है। हालांकि कांग्रेस कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ने इस पूरी लिस्ट को खारिज कर दिया है। डिपार्टमेंट के सचिव विनीत पुनिया ने कहा है कि कांग्रेस ने ऐसी कोई लिस्ट जारी नहीं की है।