जयपुर। देश में कांग्रेस ने सीबीआई में चल रही उठाने और सीबीआई डायरेक्टर को जबरन छुट्टी पर प्रेषण के बाद सड़कों पर उतार। जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी अविनाश पेंडे के नेतृत्व में सैकड़ों की तादात में कांग्रेसी सीबीआई मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे।
प्रदर्शन के दौरान सचिन पायलट समेत नेताओं को पुलिस ने चौमूर हाउस सर्किल के 500 मीटर आगे जाने के बाद ही रोक दिया कुछ देर जद्दूहद के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने धरना वही पर समाप्त कर दिया। इस दौरान पायलट ने कहा कि देश में पहली बार ऐसा हुआ संवैधानिक संस्था सीबीआई की ऊर्जा सरकार ने कहा कर दी है पहले बार हो रहा है कि सीबीआई-सीबीआई के विरुद्ध एफआईआर कर रही है सीबीआई-सीबीआई के खिलाफ जांच कर रही है और सीबीआई लेकिन सीबीआई के विरुद्ध छापे मार रही है।
पायलट ने आरोप लगाया कि सीबीआई राफेल मामले की जांच करवा रही थी, यहां के चलते इसके प्रमुख को गैर संवैधानिक तरीकों से हटाया गया था, पायलट ने कहा कि जब सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति नेता प्रतिपक्ष और सीजेआई समत तीन लोग हैं तो फिर सरकार अकेले ये निर्णय कैसे लिया। अब जो सारकार ने जो कदम उठाया वो अपने जानकार के लिए किया गया है सीबीआई डायरेक्टर राफेल मामले की जांच कर जा रहे हैं। यहां पर खतरे को देखते हुए उन्माद पर भेजा जाता है।
पायलट ने कहा कि सरकार संवैधानिक संस्थाओं को दबाने कमजोर करने का काम कर रहे हैं सीबीआई सर्वोच्च एजेंसी है। इस मामले में 13 जांच अधिकारियों को हटाया गया है भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने का काम किया गया है। कांग्रेस प्रभारी अविनाश पेंडे ने कहा कि सीबीआई एक संविधानिक संस्था है कि कमजोर किया जा रहा है ये बहुत निबंधनीय है राफेल मुद्दे को छिपाने के लिए सीबीआई का एक तरह से राजनीतिकरण किया गया है सीबीआई का ढांचा ध्वस्त हो गया है।