जयपुर। स्वाइन फ्लू के बाद प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहे जीका के वाइरस ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। जयपुर में अब इस वायरस ने शास्त्रीनगर के बाद सिंधीकैंप इलाके में भी दस्तक दी है। अकेले राजधानी में जीका के 32 पॉजिटीव मरीज मिलने के बाद लोग दहशत में है।
जीका वायरस के मरीज सबसे पहले फरवरी 2017 में गुजरात व जुलाई 2017 में तमिलनाडु में मिले थे। उसके बाद अचानक सितंबर 2018 में जीका दबे पांव राजधानी में आ पहुंचा है। कम समय में इतनी जल्दी से फैलते इस जानलेवा वायरस की गति देख कर सरकार व स्वास्थ्य विभाग भी चिंता में है। यहां कि चिकित्सा व्यवस्था फेल होने के बाद दिल्ली से उच्च स्तरीय टीम आई हुई है उसके बावजूद भी अब तक इस वायरस का कोई तोड़ नहीं निकला है।