जयपुर। जयपुर में जीका वायरस के रोज नए मरीज सामने आ रहे है। अब धीरे धीरे यह वायरस यहां पैर पसारता जा रहा है। हाल ही में राजधानी में जीका वायरस के पांच नए पॉजीटिव और मिले हैं। राजधानी में अब तक कुल सात मरीज वायरस के पॉजीटिव पाए जाए चुके हैं।
ये सभी मरीज शास्त्रीनगर क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। टीम ने 7 सैंपल जांच के लिए पुणे लैब में लिए भेजे थे। इनमें जीका वायरस के लक्षण मिल रहे थे। पुणे लैब में जांच के बाद पांच नए मरीजों में जीका वायरस की पुष्टि हुई है। इसके चलते जयपुर में अब तक कुल 7 पॉजीटिव जीका वायरस के हो गए हैं।