मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक – अमित मीणा, छात्रसंघ अध्यक्ष
अलीगढ़। (शिवराज मीना) क्षैत्र की बिलोता ग्राम पंचायत मुख्यालय पर श्री शेषावतार सेवा समिति व ग्राम पंचायत बिलोता के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय शेषावतार महाराज मेले का समापन गुरूवार रात्रि को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय उनियारा के छात्रसंघ अध्यक्ष अमित कुमार मीणा ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं, मेलों के आयोजनों से लोगों में आपसी भाईचारा एवं सद्भाव बढ़ता है। इसलिए हम सभी को बिना किसी मनमुटाव के आपसी भाईचारे के साथ रहना चाहिए।
वही छात्र संघ अध्यक्ष ने कार्यक्रम के उद्बोधन में शिक्षा के प्रति रुचि रखते हुए छात्र-छात्राओं आगे बढ़ने की बात कही। उन्होंने बिलोता ग्राम पंचायत के क्षैत्र के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को हर वर्ष पुरस्कृत करने की घोषणा की।
वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अलीगढ़ पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल हनुमान प्रसाद मीना ने कहा की आज के युग में युवा शराबखोरी की ओर बढ़ कर अपराध में लिप्त होते जा रहे हैं, नासिक जो कि स्वास्थ्य के लिये घातक है। इसलिये हमें नशे से दूर रहना चाहिए।
इधर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बिलोता ग्राम पंचायत के सरपंच धन्नालाल बैरवा ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लाभ लेकर जागरूक होने की बात कही। उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए कहा कि आज के दौर में गांव गांव में बालिका शिक्षा को बढावा मिलते महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही है। साथ ही उन्होंने पानी, बिजली, सड़क आदि की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने की बात भी कही।
आयोजित कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथि ई-मित्र एवं बैंक मित्र संघ के जिलाध्यक्ष शिवराज बारवाल, अलीगढ़ थाने के कॉन्स्टेबल आर.एस. भाटिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गांव के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मंचासिन अतिथियों एवं मेला कमेटी द्वारा प्रशस्ति पत्र व शील्ड के साथ सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं में कक्षा 10वीं से आशीष मीणा पुत्र राजेश मीणा 85.83 % , शुभम मीणा पुत्र पप्पूलाल मीणा 84.83 % , हरेंद्र मीणा पुत्र रामसागर मीणा 80% एवं कक्षा 12वीं से टीकाराम मीणा पुत्र जयराम मीणा 76 % , कु.हमेशा मीणा पुत्री कैलाश मीणा 77% , कु. हेमलता मीणा पुत्री रामदयाल मीणा 72% को बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर मेला कमेटी द्वारा सम्मानित होने का अवसर मिला।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक कला मानव सेवा मंडल सिसोला, टोंक द्वारा भव्य प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें लोक कला मंडल के निदेशक रामकरण गुर्जर , अंतरराष्ट्रीय कलाकार अशोक पहाड़िया, डांसर सुरेश राव कुण्डेर, डांसर प्रिया राजस्थानी, पिंकी आसींद भीलवाड़ा व पूजा डांसर कोटा सहित कॉमेडियन नेमीचंद छैला ने श्रोताओं को राजस्थानी लोक भजनों, राजस्थानी गानों , फोक डान्स, भवई नृत्य आदि की अपनी कलाओं के माध्यम से श्रोताओं को अपनी कला प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध कर दिया। जहां कार्यक्रम में श्रोता गण पूरी रात भर कार्यक्रम को देखने के लिए डटे रहे।
मेला कमेटी के अध्यक्ष महावीर मीणा ने बताया कि मेले में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं व दर्शको ने बड़ी संख्या में भाग लिया। वहीं कुश्ती दंगल के अध्यक्ष मस्तराम मीणा ने बताया कि मेले के दौरान गुरूवार दोपहर को विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन भी किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के इस अवसर मेला कमेटी के उपाध्यक्ष जयराम मीणा, मुकेश मीणा , सचिव अमित कुमार मीणा , रामभरोस मीणा , रामलखन मीणा , आत्माराम मीणा , जयराम मीणा, खेलकूद सचिव वीरसिंह, समाज सेवा सचिव दिनेश मीणा, दीपक मीणा, हस्तीमल, दिलखुश मीणा ,अमृतलाल मीणा, सत्यनारायण, रामरेस मीणा सहित समस्त मेला कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य व महिला पुरुष ग्रामवासी उपस्थित थे।