भरतपुर(राजेन्द्र जती)। पुलिस अधिकारियों को चुनाव संबंधी जानकारी देने के लिए पुलिस अधीक्षक सभागार में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाशचंद शर्मा की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस कांस्टेबिल से लेकर पुलिस निरीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों ने इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन तैयारियों को लेकर जयपुर से प्रशिक्षण लेकर आये ट्रेनरों ने चुनाव की तैयारियों, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने, मतदान केन्द्रों की सुरक्षा सहित चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया। शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाशचंद शर्मा, जयराम, उपाधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा, देवीसहाय मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने भी चुनाव तैयारियों संबंधीें जानकारी दी।