भरतपुर। गणपति बप्पा मोरया, जय गणेश जय गणेश देवा सहित अनेक गगनभेदी नारों के साथ भरतपुर में भगवान गणेश का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया जहां मंदिरों में गणेश जी की पूजा अर्चना एवं अभिषेक के कार्यक्रम आयोजित हुए।
अटलबंध स्थित गणेश मंदिर में बजरंग सेवक ट्रस्ट की ओर से फूलबंगला एवं एक लाख 11 हजार मोदकों की झांकी, मथुरा गेट में गजानन सेवक ट्रस्ट की ओर से सजाई गई झांकी, लक्ष्मण मंदिर में रामसेवक ट्रस्ट की ओर से, चैमुखा महादेव सहित अनेक स्थानों पर लगाई गई झांकी एवं सजावट को देखने के लिये अपार जनसमूह उमड पडा जिससे शहर भक्तिमय दिखाई दिया।
श्री बजरंग सेवक ट्रस्ट समिति द्वारा शहर के टाउन हॉल स्थित भगवान गणेश का डीग कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह एवं भरतपुर विधायक विजय बंसल के मुख्य आतिथ्य में विधिवत रूप से पूजन कराया गया। विधायक बंसल एव विश्वेन्द्रसिंह ने भगवान गणेश जी से जनता के लिए अमन चैन की दुआ मांगी। इसके पश्चात गणेश जी की शोभायात्रा मुख्य बाजारों से होकर निकाली गई जो गणेश मंदिर पहुंचकर गणेश जी को विराजमान किया गया।
बजरंग सेवक ट्रस्ट द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव के तहत अटल बंध वाले गणेशजी मंदिर पर महोत्सव के लिए मुंबई से 6.5 फुट की मिट्टी की गणेश प्रतिमा को स्थापित किया गया। श्रीगणनायक सेवा ट्रस्ट समिति मथुरा गेट अध्यक्ष पंकज ने बताया कि साढ़े 5 फुट की गणेशजी की प्रतिमा कलकत्ता से मंगाकर आज सुबह पंचमुखी हनुमान मंदिर पर स्थापित किया। कलकत्ता से श्रमिक द्वारा तैयार किया गया गणेश जी की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही जिसे देखने के लिये शहर का जनसमूह उमड पडा।
श्री गजानन सेवक ट्रस्ट द्वारा तृतीय गणेश महोत्सव-2018 के तहत पारस जैन के घर से गणेश प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा प्रारम्भ कर अनाह गेट से शुरू होकर शुभम् मैरिज होम में मूर्ति स्थापना की गयी। सायं 7 बजे फूल-बंगला झांकी के दर्शन कर गणेश भक्तो ने लाभ प्राप्त किया।
श्री दाता गणेश भंडारा समिति किला भरतपुर द्वारा मोहन जी मंदिर किला पर श्री गणेश उत्सव पर शुद्ध मिट्टी की मूर्ति विराजमान की गई। जिसमें प्रसादी के रूप में 401 किलो आटे की बेढई व 51 किलो बेसन की बूॅदी का प्रसाद वितरण किया गया तथा शीतल जल की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर किले के मुख्य द्वार से लेकर शहीद स्मारक तक भव्य रोशनी का आयोजन भी किया गया।
इसी प्रकारमॉ धौलागढ सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से मंदिर मॉ धौलागढ काकाजी मार्केट चैबुर्जा बाजार पर आज गणेश स्थापना कराई गई एवं सांय भव्य फूल बंगला झांकी एवं महाआरती का आयोजन किया गया। सुबह श्री गणेशजी की प्रतिमा का पूजन मोहन हलवाई ने सपत्नीक किया गया उसके बाद शोभायात्रा निकाल करके मंदिर परिसर में स्थापना कराई गई।