देवलिया गांव के पास हुआ क्रेश,पायलेट ने कूद करस्रह्य बचाई अपनी जान
जोधपुर । बनाड के नजदीक देवलिया गांव के पास सेना का लड़ाकू विमान क्रेश होते ही जैसे ही जमीन पर गिरा वैसे ही जल करके पूरी तरह से खाक हो गया। लड़ाकू विमान क्रेश हुआ वैसे ही जैस- तैसे पैराशूट से कूद करके पायलेट ने खुद की जान बचाई। देवलिया गांव के पास रूपलिया ढाणी में हुए लड़ाकू विमान क्रेश की घटना में कोई जन हानि नही हुई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर के देवलिया गांव के एक खेत में लड़ाकू विमान क्रेश हो गया जिसकी सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी और जवान हेलीकॉटर से घटना स्थल पहुंचे। वही प्लेन पूरी तरह जल कर राख हो चुका है अब ब्लैक बॉक्स की जांच में ही लड़ाकू विमान के क्रेश होने के कारणों का खुलासा होगा ।
कारण क्या रहा यह तो पायलेट से ही पता चल पाएगा कि हादसे के दौरान जमीन पर गिरने से पहले हुआ क्या था? फिलहाल सेना के अधिकारियों ने घटना स्थल को सीज कर दिया है वहीं आग बुझाई गई हैं जांच के जरिये कारणों को खंगाला जा रहा हैं।