भरतपुर(राजेन्द्र जती)।भरतपुर में बी.ई.एस.एल. भगाओ भरतपुर बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आम उपभोक्ताओं को अधिक राशि के बिल भेजने के विरोध में बिजली के बिलों की होली जलाने के प्रस्ताविक आन्दोलन को सफल बनाने के लिए समिति के पदाधिकारियों ने अनाह गेट तोप चैराहे से लेकर कुम्हेर गेट चैराहे होकर शहर के मुख्य बाजार मेंव्यापारियों को पीले चावल एवं पर्चे बांटकर आन्दोलन में भारी तादाद में भाग लेने का आव्हान किया गया।
इस अभियान में जन सम्पर्क के दौरान शहर के व्यापारियों एवं निवासियों में बिजली के बिल अधिक राशि के आने पर गहरा रोष एवं आक्रोश व्यक्त किया गया।
व्यापारियों ने निजी बिजली कम्पनी में कम्पनी के द्वारा तेज गति के मीटर लगाने एवं ज्यादा राशि के बिल भेजने के विरूद्ध चलाये जा रहे आन्दोलन कोअपना समर्थन दिया।
इसके अलावा बाजार में सामान खरीदने आई महिलाओं में बिजली के बिलों के प्रति जयादा रोष दिखाई दिया। जन सम्पर्क अभियान 11.30
सुवह प्रारम्भ होकर सायं 3 बजे तक चला। संघर्ष समिति ने जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष ने पहुॅचकर इस कम्पनी के विरूद्ध व्यापारी एसोसियेशन से समर्थन मांगने की अपील की गई।
जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने आश्वस्त किया कि निजी बिजली कम्पनी की कारगुजारियें एवं अधिक
राशि के बिल भेजने से शहर के आम जन के साथ भी व्यापारी वर्ग भी त्रस्त है।
आज प्रातः सिंधी पंचायत धर्मशाला में श्री दयानन्द सेवक ट्रस्ट ने एक
मीटिंग का आयोजन कर संघर्ष समिति के नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज व योगेश उपमन को आमंत्रित कर संघर्ष समिति को निजी बिजली कम्पनी को भगाने के लिये पूर्ण समर्थन दिया।
संघर्ष समिति को आश्वासन दिया कि ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी 5 सितम्बर को बिजली घर चैराहे पर आयोजित बिलों की होलीजलाने में आन्दोलन में शामिल होकर बी.ई.एस.एल. के विरूद्ध आवाज उठायेंगे ।