जयपुर। कार में सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाशों द्वारा दो भाईयों पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से भाग निकले। गनीमत यह रही कि इस फायरिंग में किसी को कोई हतायत नहीं हुई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर इलाके में नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल समेत आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज ख्ांगाल रही है। पुलिस ने बताया कि प्रारिम्भक जांच में सामने आया कि इस फायरिंग के पीछे सट्टे में रुपयों के लेन-देन को लेकर पिछले छह माह से विवाद चल रहा था। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार श्रीरामनगर जगतपुरा निवासी हर्ष ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने भाई नमो के साथ पास ही एक चाय की थड़ी पर बैठा था। इस दौरान रात करीब नौ बजे कार में सवार अनुपसिंह सहित उसके आधा दर्जन साथी आए और देशी कट्टे से फायरिंग की और भाग निकले। इस फायरिंग में दोनों भाई बाल- बाल बच गए । फायरिंग से आस-पास में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और मिले कार के नम्बरों में आधार पर बदमाशों को पकड़ने के लिए इलाके में नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन बदमाशों को कोई सुराग नहीं लग पाया है ।