एसओजी ने उसके कब्जे से दस ग्राम कोकीन बरामद
जयपुर। अब राजस्थान में सिर्फ देशी ही नहीं बल्कि विदेशियों के लिए भी मादक पदार्थो की तस्करी का केन्द्र बन चुका हैं जिसका उदाहरण हाल ही में मुबंई से जयपुर में किसी ग्राहक को कोकीन की डिलीवरी देने फ्लाइट से आए साउॅथ अफ्रीका के एक तस्कर को एसओजी ने जवाहर सर्किल इलाके की एक होटल से गिरफ्तार किया है।
एसओजी ने उसके कब्जे से दस ग्राम कोकीन बरामद की है जो अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब दस लाख रुपए की है।
एसओजी के आईजी अशोक राठौड ने बताया कि एसओजी के एएसपी करण शर्मा को मुखबीर से इतना मिली कि एयरपोर्ट के पास स्थित किसी होटल में विदेशी युवक मादक पदार्थ बेचने आया है।
एसओजी ने टीम गठित करके पडताल की तो जवाहर सर्किल के पास स्थित होटल लीली इन में एक संदिग्ध विदेशी के ठहरे होने की सूचना मिली।
एसओजी टीम ने आधी रात को होटल में दबीश देकर होटल के कमरे से साउॅथ अफ्रीका निवासी टॉम हैरिसन (32)को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से दस ग्राम कोकीन बरामद की। एसओजी ने बाद में उसे कोर्ट में पेश करके रिमाण्ड पर लिया है।
एएसपी करण शर्मा ने बताया कि हैरिसन 18 मार्च को यात्री वीजा पर भारत आया था यहां आने के बाद वह मुबंई में किसी नाईजिरियाई गिरोह के संपर्क में आ गया। गिरोह के सरगना के कहने पर ही वह 31 अगस्त की रात मुबंई से जयपुर आया।
वह यहां दस ग्राम कोकीन को किसी ग्राहक को डिलीवरी देने आया था। एसओजी ग्राहक व मुख्य सरगना की तलाश कर रही है।