भरतपुर (राजेंद्र) । प्रदेशभर के सरकारी कॉलेजों में विद्यार्थी आज अपनी सरकार चुनेगें, इसको लेकर मतदान शुरू हो गया है। भरतपुर जिले के 5 कॉलेजो में करीब 10 हजार छात्र मतदान करेंगें। एनएसयूआई व एवीवीपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
महाराजा सूरजमल विश्वविद्यालय में पहली बार छात्रसंघ चुनाव होगा। मतदान के लिए प्रत्याशी छात्र छात्राओं से मनुहार कर उनकी पक्ष में वोट करने की अपील करते दिखाई दे रहे है।
आज उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो जाएगा। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इतेंजाम किए हुए है। मतगणना 11 सितम्बर को होगी।