टोंक।(फ़िरोज़ उस्मानी) शाह अल्वी एसोसिएशन रजि, इण्डिया के तत्वाधान में जिला स्तरीय कॉन्फ्रेंस बड़ा तकिया निवाई गेट टोंक में आयोजित की गई।।कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से समाज में फैली कुरूतियो को खत्म कर सामाजिक स्तर पर एकजूट करने,समाज मे शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए ,समाज मे उपनाम या सरनाम पर चल रही बहस पर पूर्ण विराम लगाते हुए समाज को एक प्लेटफार्म पर लाना व सामाजिक स्तर पर समाज का सर्वेक्षण के काम को जल्द से जल्द पूरा करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई ।
जल्द से जल्द इसको अमली जामा पहनाने की कवायद शुरू की गई
कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि शाह अल्वी एसोसियेशन रजि, इंडिया के राजस्थान प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जनाब हाजी मोहम्मद शम्शुद्दीन शाह, विशिष्ट अथिति प्रदेश प्रमुख महासचिव राजस्थान ईकबाल शाह रीगल बारा,प्रदेश कोषाध्यक्ष हाजी अब्दुल लत्तीफ़ शाह जयपुर ,प्रदेश महासचिव व प्रदेश प्रवक्ताहाफिज एफ, आर, शाह ,यूथ प्रदेश अध्यक्ष जाकीर शाह सवाई माधोपुर ,यूथ प्रदेश सचिव एजाज शाह दौसा ,तैय्यब हुसैन शाह, बाबू शाह, चाँद शाह,अनवर शाह ,असलम आज़मी, मुन्ना शाह,रफ़ीक़ शाह मास्टर सब्बीर शाह,रशीद अल्वी, मुस्तकीम शाह मौजूद थे।
कॉन्फ्रेंस के आयोजन कर्ता ईरफान शाह आज़मी जिला अध्यक्ष टोंक राजस्थान शाह अल्वी एसोसिएशन रजि, इण्डिया के द्वारा की गई ।