टोंक (अनिल विजयवर्गीय )। रजक (धोबी) समाज की चतुर्थ पदयात्रा चतुर्भुज तालाब रजक हनुमान मंदिर से रवाना हुई जो मुख्य बाजार होते हुए इन्द्रगढ़ के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर टोंक नगर परिषद सभापति लक्ष्मी जैन की अगुवाई में भाजपा जिला उपाध्यक्ष बेणीप्रसाद जैन, मनोनीत पार्षद राजेश शर्मा, मुकेश सैनी आदि का घण्टाघर चौराहे पर माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पदयात्रा संचालक सुनिल धोबी, मुरारी धोबी, विक्रम, संजय कुमार, राजेश बाडोलया, अनिल कठूमरिया आदि मौजूद थे।
रजक (धोबी) समाज की चतुर्थ पदयात्रा इन्द्रगढ़ माता के लिये रवाना

Editor - Dainik Reporters
http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment