भरतपुर(राजेन्द्र जती)। जिले के युवा क्रिकेट खिलाडी आकाश सिंह का अंडर 19 इंडिया बी टीम में चयन हुआ है। आकाश भरतपुर के पहले ऐसे क्रिकेट खिलाडी है जिनका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ हैं। आकाश लेफ्ट हेंड फास्ट बॉलर है। इनकी बोलिंग की स्पीड 135 कि मी प्रति घंटे की रफ्तार है।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि 12 सितंबर से इंडिया में ही मैच आयोजित होंगे तथा भारत की 2 टीमों के साथ साथ अफगानिस्तान अंडर-19 और नेपाल अंडर-19 की टीम इस सीरीज में होंगी। सचिव ने कहा कि जिले से किया हुआ वादा पूरा किया।
जब नयी कार्यकारिणी 22 मार्च 2016 में बनी थी तब जिले से एक वादा किया था कि भरतपुर जिले से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी देंगे वह वादा आज मात्र 2 बर्ष में पूरा कर दिया है। और आगे भी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ी देते रहेंगे।
पूर्व में भी हिमांशु शर्मा अंडर 19 इंडिया टीम के सुरक्षित खिलाड़ी थे। आकाश सिंह के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय पर सभी पदाधिकारियों
ने मिठाइयां बाटी और आतिशबाजी की इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया और राजेश शर्मा संयुक्त सचिव
मुनेंद्र तिवारी और राकेश मित्तल सदस्य नीरज शर्मा, नाहर सिंह साकेत गौतम, नरेंद्र यादव पावन कौनथे एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी वह साथी
खिलाड़ी मौजूद थे।