भरतपुर(राजेन्द्र जती)। भरतपुर में काफी दिन बाद बुधवार को फिर तेज बारिश हुई। इस बरसात से किसानों के चहने खिल उठे तो कहीं मातम से पैर पसारे। सुबह से ही बरसात का दौर जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार जिले में कुल 201.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे शहर के निचले इलाकों में स्थित घरों में पानी भर
गया। वहीं मौसम विभाग ने आगामी दो दिन में भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है।
शहर में बुधवार को सुबह से ही झमाझम बरसात का दौर जारी रहा। इससे शहर के मुख्य बाजार सहित नगर निगम, कलैक्ट्रेट परिसर में पानी भर गया। सुबह के
समय लोग बरसात में अपने काम पर भी देरी से पहुंचे तो कई बच्चे स्कूल नहीं जा सके। हालांकि करीब एक माह पूर्व नगर निगम से शहर के करीब 261 नालों की
सफाई का दावा किया था लेकिन नगर निगम की पोल मानसूल की हर बरसात ने खोली। इसके बाद भी निगम के अधिकारियों पर जूं तक नहीं रेंगी। वहीं भारी बरसात
और बिजली गिरने से जिले में एक मौत भी हो गई। मौसम विभाग ने बताया कि शहर में बरसात 26 एमएम, सेवर में 96.6 एमएम, नदबई में 33 एमएम, कामां में 18 एमएम और पहाड़ी में 28 एमएम बरसात हुई। वहीं अगले दो दिन तक मौसम विभाग ने अच्छी बरसात की संभावना व्यक्त की है।