जयपुर। अज्ञात चोरों ने ज्योति नगर इलाके से एक सूने मकान व नाहरगढ इलाके में एक दुकान के ताले तोड करके गहने-नकदी व कीमती सामान चुरा ले गए।
पुलिस ने बताया कि कटपुतली कॉलोनी ज्योति नगर निवासी सीतादेवी ने ज्योति नगर थाने में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रविवार को रक्षाबंधन के त्यौहार पर वह अपने रिश्तेदारों के यहां परिवार सहित गई थी। पीछे से चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोर मकान का ताला तोउ करके अंदर घुसे और अलमारी में रखी सोने की दो चेन, नथ, चांदी की पायल व अन्य गहनों के साथ 33 हजार रुपए चोरी कर ले गए।
इधर, नाहरगढ थाने में टोंक जिले के निवाई निवासी विष्णु कुमार शर्मा ने मामला दर्ज कराया है कि जाट के कुएं के रास्ता में उसकी दुकान है। रविवार रात चोर दुकान का ताला तोड करके हजारों रुपए कीमत का सामान चोरी कर ले गए। सोमवार को पीडितो को चोरी की वारदात का पता चला तो उनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।