जयपुर। एक युवक ने तीस वषीय युवती को न सिर्फ शादी का झांसा दिया बल्कि उससे दुष्कर्म भी किया। इस आशय का मामला प्रताप नगर थाना इलाके में पीडिता ने दर्ज कराते हुए आरेाप लगाया हैं कि आरोपी ने तीन साल तक देहशोषण व झांसा देता रहा जिसेस परेशान होकर वह थाने पहुंची और आरोपित युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार जगतपुरा निवासी 30 वर्षीय एक युवती ने मामला दर्ज कराया हैं कि कुछ समय पहले उसकी जान पहचान अनिल मीणा नामक एक युवक से हुइ। जिसने उसे अपने प्रेम जाल की बातों में फंसाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीडिता ने विरोध किया तो आरोपित ने शादी करने का झांसा दिया।
इसके बाद आरोपित शादी करने के नाम पर करीब तीन साल तक उसका देहशोषण करता रहा। जब पीडिता ने शादी करने का दवाब बनाया तो शादी करने से इंकार कर दिया। पीडिता का आरोप है कि आरोपित की मां और पत्नी एक दिन उसके मकान पर पहुंची और उसके साथ मारपीट भी की।