जयपुर । सामाजिक चेतना एवम् विकास संस्थान जयपुर की ओर से एक दिवसीय शिक्षा , स्वास्थ्य ,कानूनी जागरूकता का जिला स्तरीय कार्यक्रम अलवर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान उदय चंद बारूपाल रिटा. जिला जज ने की ।
कार्यक्रम में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया और वंचित वर्ग के जुड़ाव जुड़ाव के लिए योजनाएं बनाई गई जिससे सरकारी योजनाओ का लाभ मिल सके ।संगठन की अब तक की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया।
संगठन के महासचिव दिनेश सिंह संस्था ने बताया कि निकट भविष्य में प्रदेश स्तरीय सम्मलेन आयोजित करने की रूपरेखा के बारे में बताते हुए कहां की संगठन के द्वारा संचालित गतिविधियों में सहयोग की अपील की एवं कार्यक्रम में अधिक से अधिक शामिल होने व् तन मन धन से सहयोग करने की अपील की।
कार्यक्रम में गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया ADJ, दिनेश सिंह Ex-En, लोकेश वर्मा , जसवंत गुर्जर सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।