जयपुर। जय गेस्ट हाउस में इटावा (उत्तर प्रदेश) निवासी स्कॉर्पियो चालक हरगोविन्द की धारदार हथियार से सनसनीखेज हत्या कर कार लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लियागया है। वहीं पुलिस ने उसके पास से अवैध पिस्टल मय 13 कारतूस और हत्या मे प्रयुक्त कटार व तलवार सहित लूटी गई स्कॉर्पियो कार बरामद की गई है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि गुरूदत्त सिह (48)पुत्र अवतार सिह निवासी साहिबाबाद जिला उत्तर प्रदेश को कोटा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से गहन तलाशी में उसके अन्दर छुपा रखे अवैध हथियार एक पिस्टल मय 13 कारतूस और तलवार बरामद कर किया गया। इसके अलावा हत्या मे प्रयुक्त धारदार कटार भी आरोपीकी निशांदेही से बरामद की जा चुकी है।
गुप्ता ने बताया कि 11 अगस्त को पुलिस को भांकरोटा चौराहा के पास स्थित जय गेस्टहाउस मे एक युवक की हत्या की खबर मिली थी । इस संबंध मे अखिलेश कुमार निवासी यूपी हाल विश्वकर्मा जयपुर ने मामला दर्ज करवाया था कि 10 अगस्त को उसका रिश्तेदार हरगोविन्द उर्फ रवि (24) इटावा (यूपी) कार नम्बर एचआर 26 बीएस 1037 से अपने साथ एक सवारी लेकर जयपुर आया था
भांकरोटा गेस्ट हाउस मे रूका हुआ था। उसके रिश्तेदार हरगोविन्द उर्फ रवि की उसके साथ सवारी द्वारा गेस्ट हाउस भांकरोटा मे हत्या कर गाडी एचआर 26 बीएस 1037 लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल पर सीसीटीवी फुटेज चैक किए ,तकनीकी व गोपनीय जानकारी जुटाई गई। पुलिस टीमो द्वारा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा व राजस्थान मे सम्भावित स्थानो पर आरोपी की तलाश की गई ।
पुलिस के बताया कि आरोपी के संबंध मे गाडी के मालिक तथा स्थानीय स्तर पर व अन्य स्त्रोतों से सूचना प्राप्त करने पर उसका नाम नरेन्द्र झां निवासी दिल्ली ज्ञात हुआ उक्त गाडी मानेसर से किराए कर लाना पाया । मानेसर मे एक पीजी मे आरोपी नरेन्द्र झा के नाम से रूका तथा नरेन्द्र कुमार झा के नाम का आधार कार्ड भी मिला। जिस पर पुलिस ने मानेसर और दिल्ली जाकर नरेन्द्र झा का पता किया तो वास्तविक नरेन्द्र कुमार झा दूसरा निकला।
जिसके उपस्थित मिलने पर उसने बताया कि वह एक गुरूदत्त नाम का शातिर अपराधी है जो उसके नाम का उपयोग कर रहा है । आरोपी गुरूदत्त के संबंध मे उसके घर दिल्ली एवं लोनी जाकर पता किया उसके मिलने वालो से मालुमात किया तो गुरूदत्त सिह कई दिनो से गायब होना ज्ञात हुआ।
19 अगस्त को मुखबीर से सूचना मिली आरोपी गुरूदत्त सिह को कार बाजार कोटा मे स्कॉर्पियो कार न0 एचआर 26-बीएस-1037 को बेचने के ल्एि घूम रहा है। इस विश्वसनीय सूचना पर कोटा पुलिस के सहयोग से आरोपी को डिटेन करवाया तथा जयपुर से एक पुलिस टीम गठित कर कोटा भेजकर पकड़ा ।
पुलिस ने बातया कि आरोपी से पूछताछ सामने आया कि उसने कार लूटने के इरादे से ड्राईवर हरगोविन्द का धारदार कटार से हत्या की थी। आरोपी गुरूदत्त सिह हत्या करने के बाद कच्चे पक्के रास्तो से टोल बचाता हुआ कोटा पहुंचा तथा वहां एक गुरूद्वारा मे शरण ली। आरोपी के खिलाफ दिल्ली और लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में अपराधिक मामले दर्ज है।