जयपुर। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो अन्य लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का अस्पताल में भर्ती करवाया , जहां उनका उपचार जारी है।
हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। पुलिस हादसे व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल सुनील ने बताया कि देर रात करीब पौने बारह बजे अजमेर रोड पर रिको कट के पास हुआ था।
जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बड़ी नागफनी अजमेर निवासी सुमन शर्मा (21)के रूप में हुई है।
वहीं प्रारिम्भक जांच में सामने आया कि बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था वहीं सभी युवक शराब के नशे में थे। हादसे में घायल युवकों की पहचान के प्रयास जारी है। युवकों के पास कोई दस्तावेज नहीं मिले है। बाइक के नम्बरों के आधार पर उनकी जानकारी जुटाई जा रही है । हादसे के बाद फरार हुए ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।