आग से सात जानवर जिंदा जले, हजारों का नुकसान

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

111 1

निवाई । (विनोद सांखला) आग ने जानवर के बाड़े में जमकर तांडव किया। आग की चपेट में आकर सात बकरिया की जहां जिंदा जलकर मौत हो गई। सात बकरिया बूरी तरह से झुलस गई । वहीं गृहस्थी जलकर खाक होने से हजारों की आर्थिक क्षति हुई। पड़ोसियों की मदद से आग को काबू किया गया।

https://youtu.be/4pT247R0XsI

दत्तवास थाना क्षेत्र के ग्राम टोरडी निवासी रामपाल कीर के मवेशी बाड़े में गुरुवार को 12 बजे यकायक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप घारण कर लिया। जब तक लोगों को आग लगने की जानकारी हुई तबतक बकरिया की जलकर मौत हो गई। जानवर बाड़ा धू-धू कर जलने से पूरा घेरुलु समान भी जल गया। इसी तरह गांव टोरडी निवासी रामपाल कीर के मकान में लगी आग ने हजारों रुपये का समान जलाकर खाक कर दिया। मकान के साथ गृहस्थी भी जली है।

1112

अग्निकांड की जानकारी मिलने पर दत्तवास थाना से हेड कॉस्टेबल बी. एम. राजोरिया, कॉस्टेबल मिठालाल मीणा , मुकेश जाट एवं पटवारी साधना कुमावत ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया । सूचना पर मोखे पर पहुचे सरपंच रामस्वरूप गुर्जर, भाजपा नेता हनुमान गुर्जर, भाजयूमो महामंत्री विनोद सांखला ने पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए राहत कोष से शीघ्र मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।

पीड़ित रामपाल कीर ने बताया कि 8000 रुपये नगद, 3 बोरी लाल मिर्च ,पिवीसी सप्टा पाइप, खेत मे दवाई छिड़कने वाली मसीन, गेस चुल्ला,ओढ़ने-बिछाने के जहां कपड़े जल गये हैं। वहीं खाने के लिए घर में रखा गेहूं भी जला है।

पीड़ित की मदद को बढे हाथ
पीड़ित रामपाल कीर की सहायता के लिए समाज सेवी सरपंच रामस्वरूप गुर्जर 1000 रुपये ,मिठालाल मीणा 2000 रुपये, हनुमान गुर्जर मेदार 500 रुपये , कंवरपाल गुर्जर खाजपुरा 500 रुपये , राजाराम हरियाणा मेदार 500रुपये , वार्ड पंच रामफूल कीर 500 रुपये , देवकरण लागड़ी टोरडी 500 रुपये , पंचायत सचिव नरेश शर्मा 500 रुपये ने पीड़ित को आर्थिक सहायता राशि देकर मदद की।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *