इथेनॉल उत्पादन इकाइयों को मिलेगा रिप्स के तहत इंसेंटिव

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

इथेनॉल उत्पादन इकाइयों को मिलेगा रिप्स के तहत इंसेंटिव Ethanol production units will get incentive under RIPS

राजस्थान में इथेनॉल उत्पादन (Ethanol production) इकाइयों की स्थापना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजस्थान इथेनॉल प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी-2021 को मंजूरी दी गई। यह नीति स्थाई एवं वैकल्पिक ईंधन के रूप में इथेनॉल के उत्पादन को बढावा देगी। इस नीति के तहत लगने वाली इथेनॉल उत्पादन इकाइयों को रिप्स-2019 के प्रावधानों के तहत इंसेंटिव देय होंगे। इससे राज्य के भूजल सुरक्षित क्षेत्रों (सेफ ब्लॉक्स) में इथेनॉल प्लांट नियमानुसार स्थापित हो सकेंगे, जिससे औद्योगिकीकरण को बढावा मिलेगा। साथ ही किसानों, उद्यमियों एवं कामगारों के लिए लाभ के अवसर उत्पन्न होंगे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/