क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के विकास में कोई कसर नही छोड़ी जायेगी : हरीशचंद्र मीना

liyaquat Ali
4 Min Read
फोटो केप्शन, अलीगढ़। अलीगढ़ कस्बे में रविवार शाम को धन्यवाद यात्रा के दौरान जनसभा में लोगों को सम्बोधित करते हुये नवनिर्वाचित विधायक हरिशचन्द्र मीना

 

जीतने के बाद पहली बार अलीगढ़ आगमन पर देवली-उनियारा विधायक हरीश मीना का कांग्रेस कार्यकर्ताओं व लोगों ने किया जोरदार स्वागत

 

विधायक हरीशचंद्र मीना ने ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं को आमजन का जताया आभार

अलीगढ़, (शिवराज मीना)। नवनिर्वाचित देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरीश मीना ने रविवार शाम को कार्यकर्ता व आमजन धन्यवाद यात्रा के तहत कस्बे में सुरेली रोड दशहरा मैदान से सब्जी लालचोक चौराहा होकर मुख्य बाजार से बालाकिला चौराहा सभा स्थल पहुँचकर कस्बे वासियों का आभार व्यक्त किया।
नवनिर्वाचित विधायक हरीश मीना के चुनाव जीतने के प्रथम बार अलीगढ़ आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ के सुरेली रोड दशहरा मैदान से लाल चौक सब्जी मण्ड़ी चोराहे होकर जूलूस के साथ मुख्य बाजार,सदर बाजार होते हुए बालाकिला चौराहे सभा स्थल पर पहुँचने पर नवनिर्वाचित विधायक हरीश मीना का जगह-जगह फूल मालाओं व आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया।

 

सभा को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित हरीशचन्द्र मीना ने कहा कि मेरी जीत जनता के विश्वास की जीत है। हमेशा में जनता के विश्वास पर खरा उतरंगा। विधायक इस दौरान कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के विकास में कोई कसर नही छोड़ी जायेगी। बिजली-पानी,चिकित्सा व शिक्षा आदि विकास पर पहली प्राथमिकता रहेगी।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अलीगढ़-उनियारा के ब्लॉक अध्यक्ष एम.लईक खान, पंचायत समिति उपप्रधान नन्दकिशोर साहू, कांग्रेस एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जसराम मीना, पूर्व जिला परिषद सदस्या कैलाशी देवी मीना, कांग्रेस अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर मंसूरी, कांग्रेस नेता परशुराम मीना, सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष हरकचंद गोलेच्छा, रामकिशन धाकड़, ब्लाँक कांग्रेस कमेटी महासचिव नवल शर्मा, सहसचिव बृजराज योगी, पंचायत समिति सदस्य राधेश्याम वर्मा आदि जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक हरीश मीना को कस्बेवासियों ने कस्बे की मूलभूत सुविधाओं के निराकरण के लिए पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर कांग्रेस मानवाधिकार विधि प्रकोष्ठ तहसील प्रभारी हाजी याकूब अली कायमखानी, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव नरेन्द्र गोधा, फेयाजुद्दीन शेख, कांग्रेस वरिष्ठ नेता घनश्याम जैन, रामबाबू शर्मा, धमेन्द्र जैन, फूलचन्द मीना, इकरामुद्दीन खाँन, कांग्रेस शहर अध्यक्ष घासीलाल सैनी, कांग्रेस महिला जिला सचिव सुरभि त्रिपाठी, यूथ कांग्रेस लोकसभा महासचिव चंद्रमोहन शर्मा दासू , इमरान खाँन, कुंडेर सरपंच पति विक्रमसिंह गुर्जर, पूर्व सरपंच हरिराम मीणा, नेशनल कांग्रेस बिग्रेड के जिला उपाध्यक्ष कमलेश सहादतनगर , फूलचंद बाबा अलीनगर, तेजकरण सोलतपुरा, धर्मराज चतरपुरा, आशिफ खाँन , इमरान सोप , जुनेद अलीगढ़ सहित बड़ी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण मोजूद रहे। रविवार को विधायक हरीश चंद्र मीणा ने उनियारा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत ककोड , रूपवास , बनेठा , रूपपुरा , सुरेली , कुंडेर , खोहल्या, अलीगढ़ व उनियारा शहर का दौरा कर कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट कर जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान आमजन ने गांवो की जनहित व निजी समस्याओं को लेकर नवनिर्वाचित विधायक को ग्यापन भी सौपें, जिस पर विधायक हरीश मीणा ने प्राथमिकता से समाधान कराने की बात कही।

 

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *